img

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेशपाल हत्याकांड के बाद योगी सरकार भले ही एक्शन मोड़ में नजर आ रही हो। लेकिन अभी भी ऐसे कई अपराधी वांछित है जो पुलिस की पहुंच से बहुत दूर हैं। हालांकि, यूपी में मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची जारी की गई है। इसमें उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स के अलावा कई इनामी बदमाशों की तलाश है। जिन पर 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का इनाम घोषित है। बता दें कि यूपी पुलिस की वेबसाइट पर मौजूद मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स की लिस्ट में भूदेव सिंह का नाम शामिल है। पिछले 4 सालों से फरार चल रहे भूदेव पर 5 लाख का इनाम है जोकि बाइकबोट घोटाले में आरोपी है। इसके अलावा विजेंद्र सिंह हुड्डा पर भी पांच लाख रुपये का इनाम है। 


    संजय भाटी के साथ करता था काम

    भूदेव मूल रूप से बुलंशहर जिले के वहलिमपुरा पन्नी नगर  चामुंडा मंदिर के पास का निवासी है। जोकि बाद में बुलंदशहर के बल्लीपुरा थाना कोतवाली इलाके में स्थित अजंता एनक्लेव में रहने लगा था। भूदेव सिंह के पिता नाम  महावीर सिंह है। बता दें कि नोएडा निवासी बसपा नेता संजय भाटी ने गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड के नाम से एक कंपनी बनाई थी और बाइक बोट नाम से मल्टीलेवल मार्केटिंग स्कीम के तहत एक साल में निवेशकों को दो गुना मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। इसके साथ ही लोगों को अधिक लाभ का लुभावना वादा कर करोड़ों रुपए कंपनी में जमा कराए गए थे। हालांकि इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने संजय भाटी, राजेश भारद्वाज व विनोद कुमार समेत 27 को गिरफ्तार कर चुकी है।


    यूपी समेत कई राज्यों में दर्ज हैं केस

    जानकारी के मुताबिक, बाइक बोट घोटाले के बाद दिल्ली में तीन, जालंधर (पंजाब) में चार, करनाल (हरियाणा) में चार तथा जयपुर (राजस्थान), उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व तेलंगाना में एक-एक मुकदमा दर्ज है। वहीं उत्तर प्रदेश में कुल 118 मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इनमें सबसे ज्यादा 96 मुकदमे गौतमबुद्धनगर में दर्ज हैं। इसके अलावा बुलंदशहर में 6, गाजियाबाद में 5, मेरठ व अलीगढ़ में 2-2 तथा हापुड़, बिजनौर, बागपत, आगरा, मुजफ्फरनगर व लखनऊ में एक-एक मुकदमा दर्ज है। यूपी शासन के आदेश पर गौतमबुद्धनगर में दर्ज 11 मुकदमों की जांच 22 अक्टूबर, 2021 को सीबीआइ को सौंपी गई थी। वहीं बाकी 107 मुकदमों की जांच ईओडब्ल्यू की मेरठ शाखा कर रही है।


    खबरें और भी हैं...