img

    Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत अयोध्या में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का कार्यालय भवन के  निर्माण की स्वीकृति दे दी है। शनिवार को सीएम योगी ने यूपी के नौ जिलों के लिए 21.86 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। 


    इसके साथ ही जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय एवं अनावासीय भवनों (हॉस्टल, बैरक, विवेचना कक्ष एवं पुलिस चौकी परामर्श केंद्र) का भी निर्माण होगा।बता दें कि यूपी के मुरादाबाद, बरेली, आगरा, बाराबंकी, गौतमबुद्धनगर, मिर्जापुर, अयोध्या, एटा एवं लखनऊ में ये काम कराए जाएंगे। इसके लिए 21.86 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। 


    प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि लखनऊ में 35वीं वाहिनी पीएसी में 150 खिलाड़ियों की क्षमता का एक मल्टीस्टोरी स्पोर्ट्स हॉस्टल और बाराबंकी के थाना घुंघटेर में हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष बनाया जायेगा। प्रमुख सचिव के मुताबिक, कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीँ कमी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।


    खबरें और भी हैं...