मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित किठौर क्षेत्र में धूमधाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है। बता दें कि इस वर्ष की थीम राष्ट्र पहले हमेशा पहले, है जो आजादी के अमृत महोत्सव समारोह का एक अभिन्न अंग है। क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों सरकारी संस्थाओं प्राइवेट कार्यालय वह आम जनता द्वारा आजादी के इस महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान भी शुरू किया गया जिसका मकसद स्वतंत्रता को समझना है और भारत के नागरिकों को ध्वजारोहण समारोह में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस पर गर्व से तिरंगा झंडा फहराने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई 15 अगस्त 2023 को भारत अपनी आजादी के 76 साल पूरे करेगा और अपना 77 व स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, जैसा कि हम सभी भारतवासी जानते हैं कि 15 अगस्त को प्रतिवर्ष स्वतंत्र दिवस मनाया जाता है।
1947 में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से मुक्त होने के बाद से ही भारत अपनी आजादी का जश्न मनाता है इस दिन लाल किले पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराते ।यह दिन गांधी, भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों के नेतृत्व में आजादी की चुनौती पूर्ण लड़ाई के अंत का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस विविध पृष्ठभूमि के लोगों को एक राष्ट्र के रूप में एक साथ पिरोता है यह विविधता में एकता के विचार को पक्का करता है। यह इस बात को दर्शाता है कि भारत के संस्कृतियों ,विचारो और अलग अलग धर्म के लोगों को एक साथ रखता है जो सभी भारतीय ध्वज का सम्मान करते हैं।
यह लोकतांत्रिक मूल्यों को भी रेखांकित करता है जिन्हें भारत कायम रखता है देश ने लोकतांत्रिक प्रणाली को अपनाया जिसके संविधान में सभी नागरिकों के लिए मौलिक अधिकारों और समानता की गारंटी दी है।उसी स्वतंत्र दिवस को पूरे मुल्क में हर्षोल्लास के साथ एक महापर्व के रूप में मनाया गया। किठौर क्षेत्र में सरकारी कार्यालय, कालेज, प्राइवेट संस्थाओं ने आजादी की झांकियां निकाली पूरा क्षेत्र तिरंगे से सजा हुआ था। स्टार अल फलाह इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पर एक बहुत बड़ी तिरंगा रैली का आयोजन किया जिसके विद्यार्थियों ने अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए किठौर के एक कोने से शुरू होकर दूसरे सिरे तक आजादी का जश्न मनाया। स्टार अलफलाह के प्रबंधक नुसरत अली ने सभी छात्रों को अनुशासन के दायरे में रहते हुए तिरंगा यात्रा निकाली जिसका उद्घाटन इंस्पेक्टर किठौर ऋषि पाल सिंह ने किया।
वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय बहरोरा में प्रधानाध्यापक उमेश कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार, विरासत अली, संदीप कुमार, नसीम खातून, पूनम त्यागी मौजूद रहे। वहीँ प्राथमिक विद्यालय बेहरोडा में जावेद अली, प्रेमचंद, तशरीफ़ अली आदि मौजूद रहे। बता दें कि आरके इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज किठौर में सलमान मुनकाद ने ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत के में चेयरमैन पति ने ध्वजारोहण किया। जीनियस अलफलाह इंटर कॉलेज किठौर में जावेद अली ध्वजा रोहण किया किठौर थाना में इंस्पेक्टर ऋषि पाल सिंह ने ध्वजारोहण किया इस दिवस पर कॉलेजों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश के तहत अपने देश की मिट्टी को इकट्ठा किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने आजादी की विभिन् झांकियां प्रस्तुत की।