Uttar Pradesh News: सीतापुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की देर रात ढाबे पर मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दबंगों ने लखनऊ के परिवार पर हमला बोल दिया। ये झगड़ा ढाबे पर खड़ी कार को हटाने से शुरू हुआ थी, जिसके बाद दबंगों ने इस परिवार पर हमला बोल दिया और परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की। इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष घायल भी हुए हैं। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल लखनऊ का एक परिवार रविवार को नैमिषारण्य से दर्शन करके वापस लौट रहे हैं। इस दौरान रात को ये परिवार सिधौली कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर रुका और चाय नाश्ता करने लगा। इसी दौरान परिवार को कार हटाने के लेकर सिधौली कस्बे के ही कुछ दबंगों से विवाद हो गया। इसके बाद आोरपियो ने पूरे परिवार पर हमला बोल दिया और उनके साथ बुरी तरह मारपीट की और घायल कर दिया।
मामूली बात पर दबंगों ने की मारपीट
दबंगों ने परिवार की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। मारपीट के दौरान जब वो बीच में आईं तो उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान उन्होंने ढाबे पर रखे ड्रमों को भी उठाकर फेंक दिया और मारपीट की। इस विवाद में लखनऊ के परिवार की दो महिलाएं और दो पुरुष घायल हो गए हैं। घायलों में कौशिकी मिश्रा, प्रीति तिवारी, राहुल पांडे और निर्भय मिश्रा शामिल हैं। ये सभी नैमिषारण्य दर्शन कर लौट रहे थे। सभी को सिधौली सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये पूरी घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।
पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार क लिया जाएगा और विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved