Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू ट्रेन को अनारक्षित स्पेशल बनाकर चलाने से दैनिक यात्रियों को राहत मिल गई है। जल्द ही उत्तर रेलवे प्रशासन इसी तर्ज पर प्रतापगढ़, बाराबंकी, सुल्तानपुर, रायबरेली रूट पर मेमू ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाएगा। इसे लेकर तैयारियां व मंथन शुरू कर दिया गया है। बता दें कि इससे करीब तीस हजार से अधिक यात्रियों को सहूलियत होगी।
दैनिक यात्री एसोसिएशन अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि लखनऊ से कानपुर की तरह ही प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, रायबरेली रूट पर भी मेमू को अनारक्षित स्पेशल बनाकर चलाने की मांग की गई थी, जिस पर रेलवे अफसरों ने मंथन शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। वहीँ उत्तर रेलवे डीआरएम एसके सपरा ने बताया कि कानपुर के बाद अब अन्य रूटों के दैनिक यात्रियों की राह आसान करने की योजना है, जिस पर मंथन किया जा रहा है।
कोविड की दूसरी लहर के बाद जब रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो धीरे-धीरे मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर उतार दिया, लेकिन मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया था। इससे दैनिक यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई थीं। यात्रियों की लगातार मांग पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू ट्रेन को अनारक्षित स्पेशल बनाकर गत 13 मार्च को पटरी पर उतार दिया गया।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved