Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बीते 3 दिनों से लगातार कोहरे के चलते दिन में धूप नहीं निकल रही है। यही कारण है कि फॉग के साथ धुंध होने के चलते प्रदूषण स्तर भी काफी बढ़ गया है। पिछले एक हफ्ते से सुबह से लेकर रात के समय में घना कोहरा पड़ रहा है। जिसके चलते प्रदूषण स्तर भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। अमूमन दोपहर के समय एयर क्वालिटी इंडेक्स कम हो जाता है। बीते दो दिनों से लगातार दोपहर के समय धूप नहीं निकलने के कारण प्रदूषण स्तर 160 से ज्यादा हो गया है। वहीं अस्पतालों में भी अस्थमा और नेत्र रोग के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।
160 के पास पहुंच रहा AQI
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. उमेश चंद्र शुक्ला के मुताबिक, कि इन दिनों लगातार प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है। दोपहर के समय प्रदूषण स्तर लगभग 100 से 150 अंक के बीच पहुंच जाता था, लेकिन बीते दो दिनों से लगातार दोपहर के समय कोहरा नहीं छंटने से प्रदूषण स्तर 160 अंक के पार पहुंच जा रहा है। राजधानी लखनऊ में बीते दो दिनों से दोपहर में धूप नहीं निकली है। वहीं शनिवार को भी दोपहर 12 बजे तक कोहरे की चादर लदी रही। जैसे-जैसे गलन वाली ठंड बढ़ रही है वैसे ही फॉग के साथ धुंध बढ़ रही है।
प्रदूषण के चलते आंखो में बढ़ रही समस्या
वहीं सिविल अस्पताल के चेस्ट फिजिशियन डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक, इस समय अस्पताल की ओपीडी में अस्थमा से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सामान्य दिनों में जो ओपीडी 100 से 150 मरीज की चलती थी, वह बढ़कर के करीब 250 से 300 पहुंच रही है। नेत्ररोग विभाग के डॉ. प्रेम दुबे ने बताया कि इस समय प्रदूषण के चलते आंखों में जलन के मामले अधिक आ रहे हैं। मरीजों की शिकायत होती है कि उनकी आंखों में बहुत जलन हो रही है। इसके अलावा आंखें लाल हो रही हैं। यह सब लक्षण जब लोग बाहर निकलते हैं और प्रदूषण के कण आंखों में चले जाते हैं तब यह समस्याएं शुरू होती हैं।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved