Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और मंडल आयुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे. दादरी नगर निगम चुनाव में बूथ पहुंची। फर्जी वोटिंग गलत अफवाहों फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम चुनाव में नौजवान से बुजुर्ग तक अपना कीमती वोट डालने के लिए आ रहे हैं। वहीं पुलिस द्वारा फर्जी वोटरों के खिलाफ निरंतर जांच अभियान चलाया जा रहा है।
लगातार मतदाताओं से बातचीत कर किया जा रहा निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सुरक्षा के इंतजाम और सख्त करने के निर्देश दिए। नगर निकाय का मतदान सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने से ही दादरी क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण कर रही है। निरंतर स्तर पर निरीक्षण करते हुए मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कर रही हैं। सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग सरलता के साथ सुनिश्चित कर सकें एवं उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिए भी उनके द्वारा मतदाताओं से लगातार संवाद किया जा रहा।
मतदाताओं के बीच बीजेपी का पलड़ा भारी
इस दौरान मतदाता चिलचिलाती धूप में भी अपना कीमती वोट डालने के लिए भारी संख्या में उपस्थित हो रहे है। मतदाताओं के बीच हो रही बातचीत में योगी मोदी के सराहनीय कार्य के चर्चा किए जा रहे हैं। जिस अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी का पलड़ा भारी है। नगर निगम चुनाव के दौरान नौजवान से लेकर 100 साल के बुजुर्गों तक अपना कीमती वोट डालने के लिए आ रहे हैं।
सुरक्षा के लिए किए जा रहे कड़े इंतजाम
पुलिस द्वारा लगातार फर्जी वोटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। दादरी मिहिर भोज इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर चप्पे-चप्पे पर नजर एडीसीपी अशोक कुमार दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर उपस्थित है। ग्रेटर नोएडा दूसरे चरण मैं बढ़-चढ़कर मतदाता अपने कीमती वोट डाल रहे हैं।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved