Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की सियासत में इस समय अपना दल कमेरावादी की नेत्री पल्लवी पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है। सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल के रुख में बदलाव के तौर पर इसे देखा जा रहा है। पल्लवी, जिन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव जीता था, का लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव से टकराव हो गया था। इसके बाद उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर अलग गठबंधन खड़ा किया, लेकिन यह गठबंधन सफल नहीं हो पाया। अब पल्लवी पटेल सीएम योगी से मुलाकात करती नजर आ रही हैं, जिससे यूपी बीजेपी में हलचल मच गई है।
20 से 25 मिनट तक चली वार्ता
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब यूपी बीजेपी में अंतर्कलह की खबरें सामने आ रही हैं। 24 जुलाई को पल्लवी पटेल अपने पति के साथ सीएम योगी से मिलीं। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 से 25 मिनट तक चर्चा हुई। हालांकि, इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, राजनीतिक जानकार इस मुलाकात के विभिन्न मायने निकाल रहे हैं। पल्लवी पटेल ने 2022 में अपने पहले विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य को हराकर अपनी राजनीतिक पकड़ का लोहा मनवाया था।
पारिवारिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि
सोनेलाल पटेल की राजनीतिक विरासत को लेकर परिवार में जंग जैसी स्थिति रही है। अनुप्रिया पटेल ने 2014 के बाद से भाजपा के साथ मिलकर अपना दल (सोनेलाल) को एक अलग मुकाम तक पहुंचाया है। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा। अपना दल एस इस बार के चुनाव में कुर्मी वोट बैंक को पूरी तरह से भाजपा की तरफ मोड़ने में कामयाब नहीं रही।
भाजपा के भीतर टकराव
भाजपा के भीतर टकराव जैसी स्थिति के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लगातार मुखर रहे हैं। 2017 में योगी सरकार बनने के बाद पहली बार केशव मौर्य अपनी अलग छवि बनाने की कोशिश में दिखे। माना जा रहा है कि सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि "सरकार से बड़ा संगठन है।
इस स्थिति में सिराथू से उन्हें मात देने वाली पल्लवी पटेल से सीएम योगी की मुलाकात का एक अलग ही मतलब निकाला जा रहा है। हालांकि, इन मुलाकातों को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोई बयान नहीं आया है। सूत्रों का दावा है कि इस बैठक में पल्लवी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम योगी से चर्चा की है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved