लखनऊ: मेडिकल एंट्रेस एग्जाम परीक्षा नीट इन दिनों पेपर लीक विवाद की वजह से खूब सुर्खियां में है। राजनीतिक दलों के नेता इस मामले में सरकार को जमकर घेर रहे हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने NEET-UG परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि NEET-UG और PG परीक्षाओं के कारण परीक्षार्थियों को मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है, जो अब गंभीर समस्या बन गई है।
मायावती ने अपने पोस्ट में कहा कि NEET-UG और PG परीक्षाओं को समाप्त कर पुरानी व्यवस्था को फिर से बहाल करना चाहिए। उनका मानना है कि इससे छात्रों की मानसिक पीड़ा कम होगी और शिक्षा व्यवस्था में सुधार आएगा। बता दें कि इससे पहले संसद के बजट सत्र के पहले दिन नीट परीक्षा पेपर लीक को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ये सरकार पेपर लीक के मामले में रिकॉर्ड जरूर बनाएगी और जब तक ये शिक्षा मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) रहेंगे तब तक बच्चों को इस मामले में न्याय नहीं मिलेगा।
वहीं इससे पहले इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2024 एग्जाम को लेकर दायर हुई याचिकाओं की सुनवाई की। देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ द्वारा पूरी हो चुकी है। पीठ द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर 40 से अधिक याचिकाओं सुनवाई की गई है। इस सुनवाई में कई बिंदुओं पर अभी तक चर्चा हो चुकी है। इसके बाद सीजेआई ने अपना फैसला सुनाते हुए दोबारा परीक्षा आयोजित करवाने से इन्कार कर दिया।