img

    Uttar Pradesh News: यूपी के आगरा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। 56 वर्ष की उम्र में जहां लोग अपने नाती-पोतों के साथ खेलने की ख्वाहीश रखते हैं। वहीँ 56 वर्ष की उम्र में सास ने बेटे को जन्म दिया है। जन्म के बाद विधवा बहू ने बवाल खड़ा कर दिया। बहू ने संपत्ति में से उसे हिस्सा देने से बचने के लिए सास-ससुर पर इस उम्र में नया वारिस पैदा करने का आरोप लगाया। यह मामला रविवार को जब परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा तो वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए


    विधवा का पति इकलौती संतान था

    आगरा के सैंया निवासी युवती के मुताबिक कि उसकी शादी चार साल पहले कमला नगर थाना क्षेत्र के निवासी जिम संचालक से हुई थी। वहीं दो साल पहले पति की हार्ट-अटैक से मौत हो गई। उनके कोई संतान नहीं है। आपको बता दे कि पति की मौत के बाद वह मायके में रहने लगी। पति अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। बहु ने अपने सास-ससुर से संपत्ति में हिस्सा मांगा। संपत्ति नहीं देने पर मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा। दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।


    सास-ससुर कहते हैं पैतृक गांव में रहो

    वहीं ससुर का कहना था कि वो बहू से गांव में रहने के लिए बोल रहे हैं, लेकिन वह तैयार नहीं है। इस पर बहू ने बताया कि सास-ससुर कहते हैं कि पैतृक गांव में रहो। वहां पर मकान नहीं बना है। मकान बनने पर ही वो रह सकती है। काउंसिलिंग में जब यह मामला नहीं सुलझ सका तो दोनों पक्षों को आगे की तारीख दे दी गई।


    सारी संपत्ति नए जन्मे वारिस को देंगे

    हालांकि युवती ने आरोप लगाया कि उसने ससुराल में पति की संपत्ति से हिस्सा मांगा। लेकिन, सास-ससुर हिस्सा नहीं देना चाहते हैं। पांच महीने पहले सास ने 56 वर्ष की उम्र में बेटे को जन्म दिया है। सास-ससुर ने इस उम्र में भी नया वारिस पैदा कर दिया। सारी संपत्ति उसके नाम ही करना चाहते हैं।


    खबरें और भी हैं...