लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने लखनऊ में प्रदर्शन करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया है। ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थी नई चयन सूची जारी करने की मांग कर रहे हैं। एक सप्ताह पहले ये अभ्यर्थी डिप्टी सीएम से मिले थे, जिन्होंने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया था।
मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने 16 अगस्त को 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम फिर से जारी करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग को तीन महीने में नई चयन सूची तैयार करने का निर्देश दिया और आरक्षण नीति के अनुसार चयन करने को कहा। इसी फैसले के खिलाफ सामान्य वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए सभी पक्षों को नोटिस जारी किया। मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी।
इससे पहले ओबीसी-एससी वर्ग के अभ्यर्थियों ने 20 से 24 अगस्त तक शिक्षा निदेशालय के कैंपस में प्रदर्शन किया था। इसके बाद 2 सितंबर को उन्होंने डिप्टी सीएम के आवास का घेराव किया, जहां उन्हें न्याय का आश्वासन मिला। इसके बाद अभ्यर्थियों ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, भूपेंद्र चौधरी, ओम प्रकाश राजभर, और संजय निषाद के आवासों पर भी प्रदर्शन किया।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved