img

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आगरा के किसान मिलने पहुंचे। सोमवार को किसान पहले सीएम योगी से मिलने के लिए 5 कालीदास मार्ग स्थित उनके आवास गए। लेकिन वहां से सुनवाई न होने पर सभी पूर्व सीएम से मुआवजा दिलवाने की मांग की। वहीं अखिलेश यादव ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि पूरा मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। किसानों ने कहा कि 2014 में रायपुर की सड़क आबादी के सहारे 1268 रूपए, सामान्य कृषि भूमि का 845 रूपए, रहनकला की सड़क आबादी के सहारे 1902 रूपए, सामान्य कृषि भूमि का 1057 रूपए प्रतिवर्ग मीटर भुगतान हुआ था। 


    2014 के तय रेट पर देंगे जमीन- किसान

    उसके बाद 442.12 हेक्टेयर के प्रतिकर का भुगतान कराने के लिए मंडल आयुक्त, आगरा जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण को कई बार धरना देकर अवगत कराया उसके बाद भी समाधान नहीं हुआ।बाद में 10.12.2021 को 442.12 हेक्टेयर के भुगतान की गणना सीट से रायपुर की 517 रूपए प्रति वर्ग मीटर, रहनकला की 617 रुपए प्रतिवर्ग मीटर दर तय की गई। जिससे किसान असंतुष्ट है। 2014 के रेट से मुआवजा मांग रहे हैं। किसानों का कहना है कि वे अपनी जमीन 2014 के रेट और अब तक नियमानुसार व्याज मिलने पर ही देगें। 


    प्रशासन कर रहा मनमानी- किसान

    बता दें कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल में प्रदीप शर्मा, रामवीर, सुरेन्द्र कुमार, जगदीश यादव, रामनिवास सहित पीड़ित महिलाएं भी शामिल रहीं। उन्होंने बताया कि आगरा विकास प्राधिकरण ने साल 2009 में आगरा की तहसील एत्मादपुर के मौजा रायपुर एवं रहनकला की 938.75 हेक्टेयर कृषि भूमि का अधिग्रहण थीम पार्क और लैंड पार्सल योजना के अन्तर्गत किया था। इसका मुआवजा देने में प्रशासन मनमानी कर रहा है। जिसका सभी ग्रामीण  विरोध कर रहे हैं।


    खबरें और भी हैं...