Uttar Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी 1975 में आपातकाल लगाए जाने के 48 साल पूरे होने पर पूरे उत्तर प्रदेश में 'काला दिवस' मना रही है। भाजपा द्वारा मनाए जा रहे काला दिवस पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने करारा हमला बोला है। रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी नफरत की फैक्ट्री भारतीय जनता पार्टी है। हिंदू को मुसलमान, हिन्दू को सिख, हिंदू को ईसाई से लड़ाव और जब धर्म की लड़ाई खत्म हो जाती है तो बीजेपी हिंदू को हिंदू से लड़ाने का काम करती है। जाट को गैर जाट से लड़ाव, मराठी को गैर मराठी से लड़ाव, दो आदिवासी को आपस में लड़ाने का काम करती है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी झगड़ा पार्टी है। भाजपाइयों को अपातकाल दिवस को अपना दिवस के रूप में मनाना चाहिए। क्योंकि ये उसी रास्ते पर चल रहे हैं।
2 जुलाई को AAP चलाएगी लालटेन अभियान
यूपी में बिजली समस्या का मुद्दा उठाते हुए संजय सिंह ने ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी 26 जून से 1 जुलाई तारीख तक बिजली खोजो अभियान चलाएगी। वहीं 2 जुलाई को पूरे प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर लालटेन अभियान चलाएगी। जिससे की जनता को संदेश दिया जा सके। संजय सिंह के कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की डबल इंजन की सरकार ने किस तरह से बिजली का बेड़ा गर्क किया है। 70 फीसदी बिजली की खपत रात में होती है। रात की खपत में 20 फीसदी बिजली महंगी हो जाएगी।
सदन में AAP इस बिल का करेगी विरोध
पीएम मोदी और सरकार इस नए नियम के तहत जनता को महंगी बिजली का झटका देने जा रही है। ये नया बिजली का कानून लागू होने से घरेलू लाखो उपभोक्ताओं को पेट पर लात मारने जैसा कानून सरकार ला रही है। ये तुगलकी फरमान है सरकार का कि रात्रि में यदि बिजली इस्तेमाल होगी तो उसका अलग चार्ज होगा। इस काले कानून का आम आदमी पार्टी सदन में विरोध करेगी। इसे लागू होने नही देंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा मोदी और योगी सरकार के इस तरीके के फैसलों का विरोध जताते रहे है। सीएम योगी कहते है मीटिंग करके की शहर में 24 घंटे बिजली रहेगी।