Uttar Pradesh News: देश में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) नजदीक आ रहा हैं। वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी हमला तेज़ हो गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों के गठबंधन को इंडिया नाम दिए जाने पर तंज कसा है उन्होंने कहा कि कौआ अपना नाम हंस रख ले, तो भी मोती नहीं चुगेगा।
नाम बदलने से नहीं बदल जाएगा इनका मूल स्वभाव- सीएम योगी
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी। उन्होंने विपक्षी दलों पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा। ऐसे ही इंडिया नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी।
विपक्ष ने गठबंधन का INDIA रखा नाम
बता दें कि बीते मंगलवार को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों के गठबंधन ने अपने नए नाम की आधिकारिक घोषणा की थी। बेंगलुरु में हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का मुकाबला करने के लिए जो नाम उभर कर सामने आया, वह है INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लुसिव अलायंस, यानी भारतीय राष्ट्रीय प्रगतिशील संयुक्त गठबंधन है।