लखनऊ: बीजेपी लखनऊ महानगर ने राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बीजेपी महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने सदस्यता संयोजकों के साथ चर्चा की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा संगठन परिवार का विस्तार कर रही है और सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार से ही विचारधारा और लक्ष्य पूरे होते हैं, और इसके लिए सभी को पूरी ऊर्जा और परिश्रम के साथ सदस्यता अभियान में जुटना होगा।
धर्मपाल सिंह ने संगठन की महत्वता पर जोर दिया और कहा कि सदस्यता की संख्या और कार्यशैली ही संगठन की प्रभावशीलता को दर्शाती है। उन्होंने हर बूथ पर 200 सदस्यों को जोड़ने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में हर घर और व्यक्ति तक पहुंचने की आवश्यकता बताई।
बैठक में प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश उपाध्यक्ष लखनऊ प्रभारी त्र्यंबक त्रिपाठी, और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि बैठक में राज्यसभा सांसद बृजलाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, और विधायक ओपी श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।