Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पब्लिक स्कूल के चार नाबालिग छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जहाँ छात्रों ने ऐसा कुछ कर दिया की छात्राओं और टीचरों की इज्जत ही खतरे में पड़ गई। स्कूल की शिक्षिकाएं और छात्राएं इस घटना के बाद से सहम गई है।बता दें कि यह घटना कानपुर नगर की है जहाँ एक पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी ही क्लास की छात्राओं और शिक्षिकाओं की फोटो को अश्लील वीडियो में एडिट कर के सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। ये छात्र 11 कक्षा में पढ़ते है और अपने ही साथ मे पढ़ने वाली छात्राओं की और शिक्षिकाओं की फोटो खींच कर उनका अश्लील वीडियो बनाया फिर उसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया।
जैसे ही इसकी जानकारी छात्राओं के परिजनों को लगी तुरंत ही इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई। रिपोर्ट दर्ज करने वाले अभिभावको का आरोप है कि उनकी बेटियों के फोटो लेकर उन्हे एडिट कर अश्लील फोटो मे बदल कर छात्र आपस मे भेज रहे थे।उनमे कुछ फोटो वायरल भी किये गये।अभिभावकों का कहना है कि जब उन्होंनें इसका विरोध किया तो आरोपित छात्रों ने जान से मारने और झूठे मुकदमेंए फसाने की धमकी दी।
साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज
इस घटना के बाद पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों ने आपसी सहमती से स्कूल प्रसाशन से बात कर्ने की कोशिश की तो स्कूल प्रसाशन ने इस विषय पर बात करने से इंकार कर दिया। इसके बाद साइबर सेल थाने में एफआईआर दर्ज कराई। फिर पुलिस ने वहां से मामले को गुजैनी थाने में ट्रांसफर कर दिया।
गुजैनी एसओ पवन कुमार ने बताया की इन छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से भी बातचीत की जायेगी। मोबाइल पर सबसे पहले वायरल करने वाला इंस्टाग्राम अकाउंट किसने बनाया , फोटो कहा से ली गयी ये सब जानकारी की जा रहीं है ।साथ-साथ ये भी पूछा जायेगा की किस सोफ्टवेयर के जरिए उन्होंने फोटो को अश्लील रूप दिया।ये सब जानकारी साइबर सेल की मदद से ली जाएगी ।पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी छात्र किसी अश्लील साइट के लोगों के संर्पक मे तो नहीं है।
ऐसे हुई घटना की जानकारी
जब एक छात्रा ने एक छात्रा ने इंस्टाग्राम पर अपना आपत्तिजनक वीडियो देखा तो इस बात का खुलासा हुआ। उसने तुरंत स्कूल में पढ़ने वाले अपने बड़े भाई से इसकी शिकायत की।पीड़ित छात्राओं के घरवालों ने जब इंस्टाग्राम चेक किया तो दर्जनों छात्राओं और शिक्षिकाओं के अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे है।