Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है, और परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह से ही अभ्यर्थियों की लंबी कतारें लग गई हैं। प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। यह परीक्षा पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, और यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।
डीजीपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
डीजीपी प्रशांत कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थित परीक्षा केंद्र का दौरा किया और वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा का दूसरा दिन भी सुचारू रूप से चल रहा है और अब तक किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं, और पुलिस तथा अधिकारियों की टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।
अनुचित साधनों पर कड़ी नजर
डीजीपी ने जानकारी दी कि पहले दिन अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, "हमारी टीम लगातार नजर रख रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर लोकल पुलिस और अधिकारी तैनात हैं, और प्रत्येक अभ्यर्थी की सघन जांच की जा रही है।" परीक्षा 10 पालियों में आयोजित की जा रही है और यह पांच दिन तक चलेगी, जिसमें शांति और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राजधानी लखनऊ में परीक्षा के लिए 81 केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं और 1,871 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, निगरानी के लिए 173 लोगों की विशेष टीम तैनात की गई है।
पहले दिन का अपडेट
पहले दिन 21,470 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों के लिए कुल 78,144 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रशासन सुनिश्चित कर रहा है कि परीक्षा के सभी दिनों में सुरक्षा और शांति बनी रहे, ताकि परीक्षा बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved