लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। सिख समुदाय के बाद अब बीजेपी राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना कर रहा है। इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। OBC मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यालय से हजरतगंज चौराहे तक पैदल मार्च निकाला, जिसमें मंत्री और यूपी भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप भी शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी के पुतले पर चप्पल की माला पहनाई गई।
26 सितंबर को ओबीसी मोर्चा करेगा पैदल मार्च
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जब तक राहुल अपने बयान पर माफी नहीं मांगेगे, भाजपा ओबीसी मोर्चा का प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राहुल के बयान के खिलाफ 10 हजार समर्थकों के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग गाजियाबाद से दिल्ली तक पैदल मार्च निकालेगा। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को राहुल गांधी के बयान के खिलाफ गाजियाबाद से दिल्ली तक पैदल मार्च निकालेंगे। जिसमें पिछड़ा वर्ग के 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।
अमेरिका में राहुल गांधी देश की छवि कर रहें खराब- बीजेपी
भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने अमेरिका में देश की छवि खराब की है। राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा था कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनने, कड़ा पहनने और गुरुद्वारे जाने से रोका जाता है। इसके साथ ही दलित-पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करने की बात भी कही थी। राहुल गांधी के बयान का भाजपा की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है। इससे पहले लखनऊ में भाजपा से जुड़े सिख संगठनों ने भी राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान जूते चप्पलों की माला से साथ राहुल का पुतला जलाया था। सिख नेताओं ने कहा था कि राहुल सिखों के बलिदान को भूल रहे हैं। सिखों के खिलाफ गलत बयान दे रहे हैं। राहुल गांधी की पगड़ी पर की गई टिप्पणी अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।