img

    Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं 12वीं 2023 का रिजल्ट 25 अप्रैल दोपहर में जारी कर दिया है। इस साल के रिजल्ट में हाईस्कूल में 89.78 और इंटरमीडिएट में 75.52 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। बता दें कि पिछले साल की तुलना में हाई स्कूल का रिजल्ट इस साल 1.6 फीसदी बढ़ा है और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 9.81 फीसदी कम हुआ है। इन सब के बीच अगर कुछ छात्रों की मार्कशीट में कोई त्रुटि हो गई है तो वो अपने स्कूल से सम्पर्क कर उसे करवा सकते हैं।


    ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के बाद, अब स्टूडेंट्स को अपनी अपनी मार्कशीट की हार्ड कॉपी स्कूलों से मिलेगी। इसके लिए कोई तय तारीख अभी जारी नहीं की गई है। स्टूडेंट्स इसके लिए अपने अपने स्कूलों से संपर्क करें। रिजल्ट में नाम वगैरह की स्पेलिंग में गलती हो तो सुधार के लिए भी स्कूलों की ओर से बताए गए तरीके से आवेदन करें।


    बता दें कि, यूपी बोर्ड हाईस्कूल में लड़के 86.64 और लड़कियां 93.34 प्रतिशत पास हुई हैं। इंटरमीडिएट में लड़के 69.34 और लड़कियां 83.00 प्रतिशत पास हुई हैं। बीते 30 सालों में इस साल पहली बार यूपी बोर्ड का कोई पेपर लीक नहीं हुआ। इसके अलावा पहली बार ही ऐसा भी हुआ है कि कोई पेपर फिर ने नहीं कराना पड़ा।


    खबरें और भी हैं...