लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से खबर है कि राजा भैया की पत्नी, भानवी सिंह, ने मुख्यमंत्री को एक सार्वजनिक संदेश भेजा है। उन्होंने X (पहले जिसे ट्विटर कहा जाता था) पर मुख्यमंत्री से महिला सुरक्षा पर दिए गए भरोसे की सराहना की और अपनी शिकायत पर ध्यान देने की अपील की।
भानवी सिंह ने कहा कि हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ एक फर्जी प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है और उन्होंने इसके जांच अधिकारी (विवेचक) के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें मानसिक दबाव में डालने की कोशिश कर रहे हैं और सवाल उठाया कि आखिर पुलिसकर्मी किसके दबाव में काम कर रहे हैं।