Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा के नाती को टीचर द्वारा बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में उनके दामाद एडवोकेट परेश मिश्रा ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में आरोपी महिला टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पिता के मुताबिक, 10 वर्षीय बेटे को 26 तारीख को पीटी टीचर संगीता सहाय ने बुरी तरह पीटा है। इस कारण चोटिल बेटे का इलाज लखनऊ मेडिकल काॅलेज में कराना पड़ा। वहीं इस घटना के बाद से बेटा काफी तनाव में है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
एडवोकेट परेश मिश्रा के अनुसार पिटाई के कारण चोटिल बेटे का इलाज लखनऊ मेडिकल काॅलेज में कराया गया। इसके साथ ही उसकी चोटों का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया है। चिकित्सीय परीक्षण की प्रति पुलिस को सौंप दी है। पुलिस से इस मामले में दोषी टीचर को सजा दिलाने की मांग की गई है। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली ने बताया कि परेश मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
PT टीचर पर पिटाई का आरोप
दरअसल, सतीश चन्द्र मिश्र का नाती लामार्टीनियर ब्वायज स्कूल हजरतगंज लखनऊ में कक्षा-5सी में पढ़ता है। बीते गुरुवार को दोपहर समय लगभग एक बजे उसके क्लास के बच्चों की जूनियर सेक्शन की पीटी टीचर सहाय द्वारा सब बच्चों को अपने रूम में बुलाया गया। इस दौरान रेयांश मिश्रा के अलावा तीन अन्य बच्चों को अपने कमरे में पीटी टीचर ने रोक लिया। उसके बाद उसे बुरी तरह मारा। पिता के मुताबिक, इस घटना से मेरे बच्चे को मानसिक एवं शारीरिक क्षति पहुंची है। वह काफी आहत है और तब से गुमशुम है। इसके बाद से स्कूल जाने से इंकार कर रहा है, क्योंकि वह अत्यन्त ही भयभीत है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved