img

    Lucknow News: देश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय आसमान से आग बरस रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। चिलचिलाती धूप और गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है जिसमें स्कूलों की टाइमिंग को बदला गया है। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों 7:30 से 12:30 बजे तक वहीं कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों का 7:30 से 1:30 तक किया गया है।


    आदेश का पालन न करने पर होगी कार्रवाई

    जिलाधिकारी के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लखनऊ में पड़ रही भीषण गर्मी तथा तापमान में वृद्धि होने के वजह से संचालित परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर के समस्त विद्यालयों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया गया है। वहीं इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के भी डीएम ने निर्देश दिए हैं ऐसा न करने की दशा में संबंधित स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस भीषण गर्मी के बीच अब कयास लगाए जा रहे है कि आने वाले मई, जून में मौसम कैसा होगा।


    समय से पहले ही शुरू हो गई प्रचंड गर्मी

    इस बार समय से पहले भीषण गर्मी, लू और तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर रही है। यूपी के अलग अलग जिलों में इसी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। वहीं इससे पहले यूपी बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 8वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल गर्मी की छुट्टियां शुरू होने तक सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित करने की बात कही थी।


    खबरें और भी हैं...