Lucknow News: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे हैं। इस दौरान रविवार को उन्होंने कई जगहों पर जाकर लोगों से मुलाक़ात की। वहीं निराला नगर 8 नंबर चौराहे के पास मृत्युंजय पार्क के जिम में जाकर वहां लगी साइकिल, टाई चाई स्पाइनर, पुल चेयर पर एक्सरसाइज की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, लखनऊ में 10वें फ्लाईओवर का लोकार्पण करने जा रहा हूं। लखनऊ के लिए 19 फ्लाईओवर स्वीकृत कराए हैं।
ट्रैफिक की समस्या से जनता को मिलेगा निजात- रक्षामंत्री
अब 104 किलोमीटर रिंग रोड के निर्माण के बाद लखनऊ वासियों को ट्रैफिक की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। सड़क मार्ग द्वारा कोई कहीं से भी आएगा और फिर जिस मोहल्ले में जाना चाहेगा वो रिंग रोड के माध्यम से वहां जा सकता है।
लखनऊ की सभी विधानसभा में बनेगा ओल्ड एज केयर सेंटर
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले लखनऊ वासियों को ढेर सारी सौगात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ की पांचों विधानसभाओं में बड़े कार्यक्रमों के लिए 40 करोड़ की लागत से कम्युनिटी कम ओल्ड ऐज केयर सेंटर बनाए जाएंगे।
500 पार्क और ओपन जिम लगाए जाने की बन रही योजना
राजनाथ सिंह ने कहा लखनऊ में लगभग 100 जिम पार्क बन गए हैं। वहीं क़रीब 500 पार्क और ओपन जिम लगाए जाने की योजना है। रक्षामंत्री होने की वजह से लखनऊ में समय कम दे पाता हूं। हमारी सीमाएं और जिम्मेदारी है। एक दो महीने में विदेश भी जाना पड़ता है। जितना समय देना चाहिए उतना समय मैं दे नहीं पाता हूं लेकिन लखनऊ के विकास के लिए मैं बराबर चिंता करता रहता हूं।