img

    Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की  बीती रात हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। इस हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इसके बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर धारा 144 लागू कर दी गई। शनिवार रात हुए इस हत्याकांड के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ 10 बिंदुओं में समझिए... 


    1.यूपी के प्रयागराज में बीते  शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई। पुलिस कस्टडी में दोनों को मेडिकल कराने ले जाया जा रहा था। वहीं इसी दौरान मेडिकल कॉलेज के पास मीडियाकर्मी बनकर आए बाइक सवार तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। अतीक और अशरफ के सिर में गोलियां लगीं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 


    2.हत्या करने के बाद हमलावरों ने नारे लगाए और हाथ ऊपर उठाकर सरेंडर कर दिया। हमलावरों की पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी के रूप में हुई। लवलेश बांदा का रहने वाला है, जबकि अरुण मौर्य हमीरपुर का तीसरा आरोपी सनी कासगंज से है। जानकारी के मुताबिक हमलावर दो दिनों से प्रयागराज के किसी होटल में रुके हुए थे।   


    3.अतीक और अशरफ की हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात डीजी, एडीजी और प्रमुख सचिव के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें। जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


    4.वारदात के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। खासकर प्रयागराज में बड़ी तादाद में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज भेजा गया है। अशरफ और अतीक हत्याकांड की न्यायिक जांच के निर्देश दिए हैं। 


    5.आपको बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक और अशरफ की हत्या के बाद रविवार के लिए तय बैठक टाल दी है। पहले से तय सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वहीं सीएम योगी ने हर दो घंटे में रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों को हर दो घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर किसी की भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। 




    खबरें और भी हैं...