img

    Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार नागरिको को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रत्येक साल प्रदेश के लगभग सभी राज्यो में रोजगार मेला लगाया जाता है। इसी के तहत इस साल भी बेरोजगार लोगो को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला 2023 (UP Rojgar Mela 2023) का आयोजन किया है। जोकि लखनऊ में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़, मंगलवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता कार्यक्रम स्थल पहुचकर शामिल होंगे।


    रोजगार मेले में नौकरी पाने के लिए युवाओ की शिक्षित योग्यता 10 वी, 12वी , B.A, B. Com, B.SC, M.SC रखी जाती है। यूपी रोजगार मेले के तहत राज्य के नौकरी ढूंढने वाले बेरोजगार युवा रोजगार मेले में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। बता दें कि यह दिन इसलिए भी खास है कि 2014 में 16 मई को ही भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने केंद्र में प्रचंड बहुमत से सत्ता हासिल की थी। इसी को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 70,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।  

     

    रोजगार मेला के अंतर्गत सभी उत्तर प्रदेश के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी बेरोजगार युवा भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवाओं की शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं, बीए, बीकॉम, बीएससी, एमएससी निर्धारित की गई है। उत्तर प्रदेश रोजगार मेले का आयोजन राज्य के सेवायोजन कार्यालय द्वारा किया गया है। इस रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश के शहरों की प्राइवेट कंपनियां भी भाग ले सकती हैं और अपनी कंपनी में खाली पदों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करके भर सकते हैं। Uttar Pradesh Rojgar Mela 2023 के अंतर्गत बेरोजगार अभ्यर्थियों तथा नियोजकों को बुलाया गया है।


    बता दें कि इस कार्यक्रम के ज़रिए योगी सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है राज्य के सभी बेरोजगार नागरिको को रोजगार देना है, क्योंकि अभी भी राज्य में ऐसे पढ़े-लिखे नागरिक है जिनके पास काबिल होते हुए भी रोजगार नहीं है। सभी बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से ही इस योजना के द्वारा सभी बेरोजगार नागरिको तथा नियोक्ताओं को एक स्थान पर एकत्रित किया जाएगा। जिससे कि बेरोजगार नागरिको के लिए जॉब के अवसर उत्पन्न हो सके। उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2023 के द्वारा नागरिको को उनकी शैक्षिक योग्यता, अनुभव,कौशल आदि के द्वारा रोजगार दिया जाएगा। इस योजना के सफलतापूर्वक जारी हो जाने से सभी लाभार्थी आत्मनिर्भर बनेंगे, और इससे सरकार को बेरोजगारी को भी कम करने में भी काफी मदद मिलेगी।


    खबरें और भी हैं...