Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में छात्र/छात्राओं से जबरन अवैध फीस वसूली का आरोप लगाया है। गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार छात्र विरोधी है। छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के इशारे पर पिछले कई वर्षो से छात्रों से रजिस्ट्रेशन, प्रवेश फॉर्म, परिचय पत्र के नाम पर छात्रों से नियम विरुद्ध हजारों रुपया लिया जा रहा है।
रामाधीन सिंह कॉलेज में की जारी जबरन वसूली - वंसराज
वंशराज दुबे ने कहा कि अनिवार्य शिक्षा के तहत कक्षा 1 से 8 तक सरकार के निर्देशानुसार कोई शुल्क छात्रों से नहीं लिया जा सकता है जबकि सहयता प्राप्त रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में छात्रों से प्रवेश फॉर्म, टीसी फॉर्म, परिचय पत्र के नाम पर जबरन अवैध फीस वसूली जा रही है। छात्रों को मिलने वाली किताबें और स्कूल यूनिफार्म में कई अनियमितताएं चल रही है। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों से रजिस्ट्रेशन, प्रवेश फॉर्म, टीसी फॉर्म, परिचय पत्र के नाम पर मोटी फीस जबरन वसूली जा रही है। जिसकी कोई रशीद नहीं दी जाती है।
निश्चित दुकान से ड्रेस खरीदने का बनाया जाता है दबाव- AAP
इसके साथ ही एक निश्चित दुकान से ड्रेस खरीदने के लिए विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों पर दबाब बनाया जाता है। विद्यालय में अधिकांश बेहद गरीब छात्र/छात्राएँ पढ़ते है, मनमाने तरीके से छात्रों से हो रही अवैध वसूली योगी सरकार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है। राजधानी लखनऊ में सरकारी स्कूलों मे छात्रों से जबरन की जा रही फीस वसूली पर शिक्षा अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है। बेहद कमजोर तबके से आने वाले गरीब छात्र छात्राओं से अवैध फीस वसूली कर शिक्षा विभाग अनिवार्य शिक्षा के नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहा है। इसके बाबजूद योगी सरकार कुंभकरणी निद्रा में है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved