Bulandshahar News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक भाई की अपनी ही बहन पर नियत बिगड़ गई। इस नियत बिगड़ने का कारण उस भाई की एक आदत बना। बहन के साथ गलत करने में असफल रहने के कारण उसने बहन की गला घोटकर हत्या कर दी।
बहन पर बिगड़ गई भाई की नियत
मामला बुलंदशहर की सियाना कोतवाली इलाके का है। एक घर में एक व्यक्ति सुबह उठा तो उसने देखा कि उसके पास सो रही उसकी भतीजी का बदन ठंडा पड़ गया है। शक होने पर उसने परिजनों को जानकारी दी तो पता चला की लड़की की मौत हो गई है। संदिग्ध अवस्था में बच्चे की मौत होने के बाद पुलिस को खबर की गई।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची की उम्र 8 साल बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि बच्ची रात में अपने ताऊ के पास खाट पर सो गई थी लेकिन सुबह उसका शव मिला। पुलिस ने शक के आधार पर ताऊ को हिरासत में लेकर पूछताछ की उधर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ के बच्चे की मौत गला घुटने से हुई है यानी बच्चे की हत्या गला घोटकर की गई थी। अब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो चचेरे भाई से भी पूछताछ की।
नाबालिक चचेरा भाई सख्ती से पूछताछ करने पर टूट गया और उसने बताया कि उसने ही अपनी बहन की हत्या की है। चचेरे भाई ने बताया कि वह रात में करीब सो रही बहन को उठाकर ले गया था लेकिन रास्ते में बहन की आंख खुल गई और वह शोर मचाने लगी जिसके बाद उसने घबराकर बच्ची की गला घोट कर हत्या कर दी।
रात में देखी थी गंदी फिल्म
चचेरे भाई ने बताया कि वह रात में गंदी फिल्म देखा करता है। उस रात भी उसने गंदी फिल्म देखी थी जिसके बाद अपनी बहन को उठाकर ले जाने लगा लेकिन इसी दौरान बच्ची की आंख खुल गई और वह चिल्लाने लगी। 8 वर्ष से बच्ची के चिल्लाने के बाद चचेरे भाई ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है।