Gorakhpur News: गोरखपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का भव्य समारोह आयोजित हुआ। चंपा देवी पार्क में आयोजित इस समारोह में 1500 बेटियों ने एक साथ गृहस्थ आश्रम में प्रवेश किया। इस सामूहिक वैवाहिक समारोह में आशीर्वाद देने के लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मेजबानी की तो वहीं, इन नए जोड़ों को आशीर्वाद देने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। वर-वधु के साथ दोनों पक्ष से आमंत्रित लोगों का सहभोज भी आयोजित हुआ।
68 जोड़ों का हुआ निकाह
इनमें 68 जोड़े मुस्लिम समाज से हैं। निकाह कराने के लिए 5 मौलवी और विवाह कराने के लिए 15 पंडित मौजूद रहें। उन्होंने सभी का निकाह सम्पन्न कराने के बाद निकाहनामा भी तत्काल तैयार किया। सामूहिक विवाह स्थल पर 400 से अधिक बेदी बनाई गई है। एक बेदी पर चार जोड़ों का विवाह हुआ। सभी जोड़े सुबह 8 बजे विवाह स्थल पर पहुंच गए।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आने वाले जोड़ों और उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। अधिक संख्या को देखते हुए भोजन के लिए 20 काउंटर बनाए गए हैं। वहीं, कुछ परिवार यहां वैवाहिक गीत गाते हुए कार्यक्रम स्थल पर आए तो कुछ कार्यक्रम स्थल से ही अपनी बहू को विदा कर गांव ले गए।
जोडों ने सीएम से लिया आशीर्वाद
वहीं, इन नए जोड़ों को आशीर्वाद देने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। उन्होंने कहा, बाल विवाह और दहेज कुप्रथा के खिलाफ सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए। दहेज मुक्त शादियों, सामूहिक विवाह कार्यक्रमों से जुड़कर हम सभी दहेज कुप्रथा और इससे जुड़ी अन्य कुरीतियों के समाधान में अपना योगदान दे सकते हैं।
एक शादी पर 51 हजार रुपए खर्च कर रही सरकार
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए करीब 1500 रजिस्ट्रेशन है। इनमें 68 की संख्या मुस्लिमों की है। वहीं, प्रति विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें से 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। जबकि, 10 हजार रुपये उपहार और शेष राशि अन्य खर्चों के मद में है।
सबको मिल रहा लाभ
सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से काम कर रही है। समाज के हर तबके को बिना भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पीएम मोदी ने 2014 में सबका साथ, सबका विकास का जो मंत्र दिया था, वह आज प्रदेश में मूर्त रूप में नजर आता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के एक करोड़ परिवारों को प्रतिमाह एक हजार रुपये की दर से वृद्धा, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन का लाभ मिल रहा है। 15 करोड़ लोगों को कोरोना काल से मुफ्त राशन की सुविधा मिल रही है।
जोड़ों के परिजनों के साथ हम स्वयं भी गौरवांवित
सीएम योगी ने कहा कि किसी द्वारा निजी संसाधन से अपनी बिटिया की शादी का आयोजन किए जाने पर उनका व मंच पर मौजूद सांसदों-विधायकों का शामिल हो पाना मुश्किल होता। पर सामूहिक विवाह के इस भव्य कार्यक्रम में वह स्वयं आए हैं, सांसद, विधायक, महापौर भी मौजूद हैं। इससे वैवाहिक सूत्रबन्धन में बंध रहे जोड़ों के परिजन तो गर्व की अनुभूति कर ही रहे होंगे, वह खुद और सांसद-विधायक भी यहां आकर गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
वर-वधू को गिफ्ट भी देती है सरकार
सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सरकार वर-वधू को उपहार भी देती है। इसमें वधू के लिए विवाह के लिए कढ़ाई की एक साड़ी, एक चुनरी, एक डेली यूज की साड़ी, वर के लिए कुर्ता पायजामा, पगड़ी और माला।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved