img

    Lucknow News : राजधानी लखनऊ में दाह संस्कार भी महंगा होने जा रहा है। क्योंकि लकड़ी के दाम बढ़ गए हैं, जिससे विक्रेताओं के साथ- साथ बैकुंठ धाम में अन्तिम संस्कार करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को इसको लेकर खूब चर्चा भी हुई। इस दौरान नगर निगम की लापरवाही भी सामने आई है। हालांकि, उम्मीद है कि जल्द ही विभाग  इसके लिए कोई दूसरा विकल्प निकालेगा। जिससे की इस समस्या से लोगों के साथ- साथ विक्रेताओं को राहत मिल पाएगी।


    बाजार से लानी पड़ रही लकड़ी

    बैकुंठ धाम में अपने बाबा का अंतिम संस्कार करने पहुंचे मोहित ने बताया कि बैकुंठ धाम के मेन गेट पर लकड़ी का मूल्य 550 रूपए प्रति क्विंटल लिखा हुआ है, जबकि लकड़ी विक्रेताओं के द्वारा 600 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक के मूल्य में बेची जा रही है। लकड़ी विक्रेताओं का कहना है कि बाजार में लकड़ी का मूल्य बढ़ने के कारण बैकुंठ धाम पर भी इसका असर पड़ रहा है। वहीं मनकामेश्वर वार्ड के रंजीत ने बताया कि उनके मुहल्ले में आज एक लोग की मृत्यु हो गई थी। जिनके अंतिम संस्कार के बाजार से लकड़ी खरीद कर लाए हैं। हालांकि, इस समस्या को लेकर जब नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा।


    नगर निगम ने इस बात पर नहीं दिखाई गंभीरता

    लकड़ी विक्रेता सत्यम तिवारी ने बताया कि की नियमावली के तहत लकड़ी का मूल्य 550 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। पहले लकड़ी 400 में लकड़ी खरीदकर बैकुंठ धाम में निर्धारित मूल्य पर बेचते थे। लेकिन बीते कई महीनों से लकड़ी की आपूर्ति न होने के कारण बाजार में भी इसका मूल्य बढ़ गया है। 400 रुपए में मिलने वाली लकड़ी का दाम अब 600 के पार पहुंच गया। ऐसे में नगर निगम द्वारा निर्धारित मूल्य पर बैकुंठ धाम में लकड़ी बेचना मुश्किल है। सत्यम ने बताया कि इस समंध में कई अधिकारियों बात की लेकिन उसके बावजूद निर्धारित मूल्य में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।


    खबरें और भी हैं...