img

    Uttar Pradesh News: भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाला भगोड़ा सैन्यकर्मी पवन राज और कोचिंग संचालक सतीश कुमार यादव को यूपी एसटीएफ व मिलिट्री इंटेलीजेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। सतीश के जरिये पवन राज युवाओं को फंसाता था और चार-चार लाख रुपये वसूलता था। बता दें कि सतीश लखनऊ में मोहनलालगंज के रानीखेड़ा का सतीश यादव बिजनौर सीआरपीएफ कैंप के पास मिशन डिफेंस के नाम से कोचिंग चलाता था।


    आरोपी के पास ये सामान हुआ बरामद 

    एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नागर ने बताया कि दोनों के पास से नौ काल लेटर, पांच जाली मुहर, दो प्रवेश पत्र, आर्मी मेडिकल कोर के पांच फार्म, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, चार शैक्षिक प्रमाण पत्र, पांच सेना में भर्ती के पैंफलेट, पांच मिशन डिफेंस एकेडमी के स्टीकर, सेना का पहचानपत्र, दो एटीएम कार्ड, पांच अनुबंध पत्र की मूल प्रति बरामद किया गया है।


    सेना की वर्दी में बैठा था आरोपी 

    STF के मुताबिक़, ठगी के शिकार तीन युवकों की सूचना पर सतीश को उसी की कोचिंग से पकड़ा गया, इसी दौरान बक्शी का तालाब के कमलाबाद बढ़ौली निवासी पवन राज पास ही कार में सेना की वर्दी पहने बैठा था। उसे मिलिट्री इंटेलीजेंस की टीम के साथ मिलकर गिरफ्तार किया गया। जोकि  इंटरनेट के माध्यम से भी प्रचार करते थे। 


    पैसे लेकर दिए फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र 

    एएसपी अमित कुमार नागर ने बताया कि भगोड़े फौजी पवन राज और सतीश यादव कोचिंग में सेना में पक्की नियुक्ति कराने के पैंफलेट बांटते थे। सतीश की कोचिंग से कुछ लड़कों का जिनका स्वत: चयन हो जाता था, उनसे भी रुपये ले लिए गए। जिसके बाद कई युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिए, जब युवकों ने शिकायत करने की बात कही तो पवन और सतीश ने उन्हें धमकाया। इस कारण वे शिकायत भी नहीं करते थे, लेकिन इस बार बिहार की राजधानी पटना निवासी तीन युवकों ने चार-चार लाख रुपये की ठगी के बाद शिकायत कर दी।


    2020 में पवन को सेना ने घोषित कर दिया था भगोड़ा

    एएसपी ने बताया कि 2020 में सेना में तैनाती के दौरान पवन ने सहकर्मी स्वपनिल संतोष सूर्यवंशी के साथ मेडिकल टेस्ट पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से रुपये वसूले थे। इस पर पवन राज और स्वनिल की कोर्ट आफ इंक्वायरी हुई और फिर कोर्ट मार्शल। इसी दौरान पवन फरार हो गया था। सेना ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। उस समय पवन के बैंक खाते में अवैध कमाई के 89 लाख रुपये मिले थे। वहीं उसने लखनऊ में 50 लाख का मकान भी खरीदा था।


    खबरें और भी हैं...