img

    आयुष अवस्थी, लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव से पहले समाजवादी को बड़ा झटका लगा है। शाहजहांपुर से मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा भाजपा में शामिल शामिल हो गई हैं। रविवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अर्चना को भाजपा की सदस्यता दिलाई है। इस दौरान मंत्री जेपीएस राठौर ,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। बता दें कि 4 बार के विधायक और सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा की अर्चना वर्मा बहू हैं। माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अर्चना को यहीं से महापौर प्रत्याशी बनाएगी।


    बीजेपी बना सकती है कैंडिडेट

    दरअसल, शाहजहांपुर की मेयर सीट OBC महिला के लिए आरक्षित है। वहीं यहां मंत्री सुरेश खन्ना और जेपीएस राठौर की प्रतिष्ठा भी जुड़ी है ऐसे में भाजपा इस सीट पर चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास करने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि समाजवादी पार्टी अब इस सीट के लिए किसी नए प्रत्याशी की तलाश करेगी। लेकिन अभी किसी भी प्रत्याशी को नहीं उतारा है वही भाजपा ने भी 7 सीटों पर मेयर के प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी की तरफ से घोषित किए जाने वाले प्रत्याशियों में अर्चना वर्मा का नाम होगा।


    यूपी में दो चरणो में होंगे चुनाव 

    यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बीते 30 मार्च को अधिसूचना जारी की थी। वही इसके बाद निर्वाचन आयोग ने दो चरणों में चुनाव कराने का ऐलान भी किया था। पहले चरण का मतदान 4 मई को 9 मंडलों के 37 जिलो और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को 9 मंडलों के 38 जिलों में होगा। मतगणना 13 मई को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। नगर निकाय चुनाव में आदर्श आचार संहिता के साथ कोविड-19 की गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन किया जाएगा। वहीं चुनाव में कुल 13757 मतदान केंद्र 43263 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।


    खबरें और भी हैं...