Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 20 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच बुधवार को सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। छह उम्मीदवारों की घोषण की है। बता दें कि संभल से पहले घोषित हो चुके शफीकुर्रहमान बर्क के निधन के बाद उनके स्थान पर जियाउर्रहमान को टिकट दिया है। वहीं, गौतमबुद्ध नगर से महेंद्र नागर का टिकट काटकर राहुल अवाना को दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेंद्र नागर को टिकट दिए जाने से सपा नेताओं और कार्यतर्ताओं में गुस्सा था।
गौतमबुद्ध नगर से राहुल अवाना को बनाया प्रत्याशी
वहीं बीते मंगलवार को सपा नेताओं ने अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकत कर उम्मीदवार बदलने मांग की थी। इससे पहले दिल्ली में पार्टी के नेताओं ने रामगोपाल यादव के सामने टिकट बदलने की मांग की थी। सपा ने संभल सीट से जियाउर्रहमान बर्क को चुनावी मैदान में उतारा है। बागपत से मनोज चौधरी, गौतमबुद्ध नगर से राहुल अवाना को टिकट दिया है। इसके अलावा पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार, घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद को टिकट दिया है।
63 सीटों पर सपा लड़ रही चुनाव
दरअसल, गठबंधन में समाजवादी पार्टी यूपी में 63 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है, जिसमें उसने एक सीट टीएमसी को दी है। भदोही सीट सपा ने ममता बनर्जी को दी है। यहां से ललितेश पति त्रिपाठी टीएमसी के उम्मदीवार बनाए गए हैं। ललितेश उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के वंशज हैं। बता दें कि पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (SC), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में 19 अप्रैल को मतदान होगा।