img

    Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को परिवहन निगम की 100 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं 93 बसें राजधानी एक्सप्रेस सेवा की और 7 बसे साधारण बस सेवा की हैं। आपको बता दे कि इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में किया गया था। ये कार्यक्रम राजकीय परिवहन सेवा के 50 वर्ष पूरे होने पर किया गया है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एक जून 1972 को आगे बढ़ी थी।


    राजकीय परिवहन सेवा के  कार्यक्रम पर सीएम योगी ने कहा, "देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सबसे बड़ी इकाई के रूप में कार्य करते हुए 50 वर्ष की अपनी शानदार यात्रा को आगे बढ़ाते हुए लगातार कार्य कर रही है। सड़क पर व्यापक जागरूकता लिए निर्धारित नियमों का पालन करने से हम असंख्य लोगों की जान बचा सकते हैं। एक-एक जान हमारे लिए बहुमूल्य है, एक-एक व्यक्ति की कीमत हमारे लिए महत्वपूर्ण है


    सड़क हादसों पर क्या बोले योगी 

    सीएम योगी ने कहा, "हर व्यक्ति अपने परिवार, समाज व राष्ट्र के लिए अमूल्य निधि है, इसलिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक जागरूकता का अभियान प्रारंभ करना होगा। हमारे सामने सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों के आंकड़े अत्यंत भयावह है। अगर एक वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश के आंकड़े को ही प्रस्तुत करूं तो एक भयानक दृश्य सामने आता है। तीन वर्ष में कोरोना जैसी बीमारी से जितनी जानें नहीं गईं, उससे ज्यादा मौतें एक वर्ष में सड़क दुर्घटना में होती हैं। अगर हम यह करते हैं तो वास्तव में यह राष्ट्रीय कार्यक्रम होगा। वहीं प्रत्येक गांव व शहर को हम बेहतरीन बस सेवा के साथ जोड़ लेंगे तो उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु की दर को न्यूनतम स्तर पर लाने में सफल होंगे।


    इन जिलों से राजधानी को चलेंगी बसें

    गोरखपुर 16

    चित्रकूटधाम 10

    हरदोई 10

    कानपुर 10

    अयोध्या 09

    प्रयागराज  08

    बरेली 08

    अलीगढ़ 07

    आगरा 07

    देवीपाटन 04

    वाराणसी 02

    मुरादाबाद 02

    आजमगढ़ 02

    मेरठ 02

    झांसी 02

    सहारनपुर 01


    सीएम ने बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर व्यक्त की संवेदना

    मुख्यमंत्री योगी ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर अपनी संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने कहा, ओडिशा के बालासोर में कल सायंकाल बंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी दुर्घटना की शिकार हुई हैं। इस भीषण दुर्घटना में अनेक यात्रियों की मृत्यु हुई है। जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उन सबके प्रति मैं व उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। जो लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप में घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी करता हूं।


    खबरें और भी हैं...