Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने शनिवार सुबह अलीगंज इलाके का दौरा किया। इस दौरान इलाके में गंदगी का अंबार देखकर अधिकारियों पर भड़क गईं। गंदगी की स्थिति को देखकर मेयर ने नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, तुम्हें इसी गंदी नाली में डुबा दूंगी। अगर काम नहीं कर पा रहे हो तो इस्तीफा दो और अपने घर चले जाओ। मेयर ने साफ कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनकी सख्त फटकार पर जोनल अधिकारी अलंकार रस्तोगी ने गिड़गिड़ाते हुए कमियों को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।
सफाई पर सवालों की बौछार
मेयर ने अधिकारियों से पूछा, क्या पांच दिन पहले यहां सफाई कराई गई थी? नालियों में गंदगी देखकर उन्होंने अधिकारियों की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि यहां पर कितने सफाईकर्मी काम कर रहे हैं? अधिकारियों ने बताया कि 55 कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन जब मेयर ने उनके नाम और उनके कार्य स्थान के बारे में पूछा तो अधिकारी कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए और अपनी डायरी देखते रह गए।
सफाई कंपनी को दी चेतावनी
जब गंदगी की बात उठी तो अधिकारियों ने सफाई के लिए जिम्मेदार कंपनी सुएज का नाम लिया। इस पर मेयर ने सवाल उठाते हुए पूछा, जब कंपनी काम नहीं कर रही थी, तो आपने सुएज कंपनी के खिलाफ क्या कार्रवाई की? मेयर ने मौके से ही सुएज कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर टेंडर रद्द करने की चेतावनी दी। मेयर की सख्ती से साफ है कि लखनऊ की सफाई व्यवस्था में अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved