Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले बसपा अपनी जमीन को मजबूत करने के लिए चार राज्यों में मजबूती से विधानसभा के चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी के द्वारा रणनीतियां तैयार कर ली गई हैं।
मायावती ने दिल्ली से संभाला मोर्चा
कहा जा रहा है कि अक्टूबर महीने में इन चारों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं जिसकी तैयारियों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती दिल्ली पहुंची हैं और वहीं से पूरा मोर्चा संभालेंगी। मायावती पार्टी पदाधिकारियों के साथ रणनीतियां भी तैयार कर रही हैं बसपा का यह मानना है कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव मे बेहतर प्रदर्शन लोकसभा चुनाव की राह आसान हो जाएगी।
बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर करेंगे सभाएं
दरअसल इन चारों ही राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ कमेटियां तैयार हो चुकी हैं और अब कैंप की तैयारी भी की जा रही है राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना मे राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने मोर्चा संभाल रहे है आकाश 15 जुलाई से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ मे सभाएँ भी करेंगे।