Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब मादक पदार्थ को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। यूपी में नशीले पदार्थों की अवैध खेती व तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि विभिन्न विभागों के समन्वय से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के साथ-साथ प्रवर्तन की भी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा 25 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच प्रदेश में जागरूकता चलाया जाए।
NDPS एक्ट के तहत अपराधियों पर करें कार्रवाई
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने कहा कि एनकार्ड की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक प्रत्येक माह जरूर करें। मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अपराधियों पर पीआइटी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त की जाए। अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अंतरराज्यीय कोआर्डिनेशन को और अधिक बेहतर बनाया जाए। पब, बार और रेस्टोरेंट पर चेतावनी बोर्ड लगवाए जाएं।
अधिकारी करें केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण- मुख्य सचिव
बता दें कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नार्को को-आर्डिनेशन सेंटर (एनकार्ड) की राज्य स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें नशीले पदार्थों व दवाओं के सेवन करने वाले व्यक्तियों को उपचार के लिए पुनर्वास व नशा मुक्ति केंद्र भेजने को सहमति बनी है। वहीं अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि समय-समय पर अधिकारी इन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करें। नशा मुक्ति के संबंध में धर्माचार्यों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए एवं नशा मुक्त हो चुके लोगों का आडियो-वीडियो आमजन को सुनाया-दिखाया जाए। जिससे की लोगों में सकारात्मक संदेश जा सके।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved