Lucknow News: उत्तर की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में एक ड्राइवर को खाली प्लॉट के बाहर बनी नाली में पेशाब करना महंगा पड़ गया। पूर्व विधायक अविनाश त्रिवेदी के गनर ने पहले ड्राइवर को थप्पड़ मारे और फिर उसे थाने ले जाकर धमकाया। पीड़ित ड्राइवर, दीपू, रेवेन्यू डिपार्टमेंट के सेक्शन ऑफिसर नीतू सिंह का ड्राइवर है। यह घटना 22 जुलाई को हुई थी।
घटना का विवरण
गुरुवार को नीतू सिंह, अपने ड्राइवर दीपू के साथ बच्ची को स्कूल से लेने गई थीं। वापस लौटने पर, ऑफिस जाने से पहले, ड्राइवर घर के बाहर इंतजार कर रहा था। इस दौरान उसे पेशाब लगी और वह पास के खाली प्लॉट के बाहर बनी नाली में पेशाब करने लगा।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पेशाब करते वक्त ही पूर्व विधायक अविनाश त्रिवेदी का गनर वहां पहुंच गया और ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर नीतू सिंह भी बाहर आईं और देखा कि गनर उनके ड्राइवर को थप्पड़ मार रहा है। उन्होंने रोकने की कोशिश की, लेकिन गनर और उग्र हो गया, गाली गलौज करते हुए जबरन ड्राइवर को अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले गया।
थाने में भी हुई मारपीट और धमकी
दीपू ने बताया कि वह अपनी गलती के लिए लगातार माफी मांगता रहा, लेकिन गनर उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था। गनर ने उसे गेट के अंदर बंद कर दिया और थप्पड़ मारता रहा। दीपू ने गलती न दोहराने की बात कही, फिर भी उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाया गया। गाड़ी में ही उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया।
थाने में भी गनर ने दीपू को धक्का दिया और गालियां दीं। दीपू ने फिर से माफी मांगी। मामला बढ़ता देख गनर ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर तीन महीने से उसके साथ गाली गलौज कर रहा है, जबकि दीपू ने तीन दिन पहले ही नौकरी शुरू की थी। ड्राइवर ने भी पुलिस को शिकायत दी है, जिसकी जांच की जा रही है।