लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की हाईटेक व्यवस्था में सेंध लग गई है। एक साल से चल रही 11,388 इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनें मंगलवार को धड़ाम हो गई। बता दें कि यह सुविधा मुहैया कराने वाली मुंबई की कंपनी ‘ओरियन प्रो’ के डाटा सेंटर में देर रात साइबर अटैक होने से सारे डाटा खराब हो गए। इसके बाद कंडक्टरों को मैनुअल टिकट बनाने पड़े। जानकारी के मुताबिक, इससे निगम की बसों का संचालन भी प्रभावित हुआ है।
बता दें कि परिवहन निगम की सभी बसों को एंड्रायड आधारित नई इलेक्ट्रॉनिक टिकट जारी करने वाली मशीनों से पिछले साल लैस किया गया था। इस कदम से परिवहन निगम के साथ यात्रियों को भी सुविधा हुई। जहां एक तरफ टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के साथ रियल टाइम एक्चुअल डाटा मिलने लगा, वहीं यात्रियों को टिकट के भुगतान में आने वाली कठिनाइयां भी दूर हुई। इस कार्य से नागरिक सेवाओं का डिजिटाइजेशन भी हुआ। बड़ी संख्या में कंडक्टर ईटीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन से टिकट बनाने में कुशल हो गए।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved