Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग इस बार होली पर लखनऊ से 13 शहरों के बीच नॉन स्टाप बसें चलाएगा। इसके लिए 967 बसों में 305 बसों को चिन्हित किया गया है। ये होली स्पेशल बसें 22 मार्च से एक अप्रैल तक चलेंगी। यात्रियों को बसों की सुविधा आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से मिलेगी। जहां एक बस में एक ही शहर के यात्रियों को बैठाकर बसें रवाना की जाएंगी, ताकि बीच रास्ते सवारी उतारने और चढ़ाने का झझट नहीं रहेगा। इससे कम समय में बसें गंतव्य तक पहुंच सकेंगी। बस अड्डों पर यात्रियों के बैठने से लेकर खान-पान की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
11 दिनों तक चलेंगी सात डिपो की बसें
आपको बता दे कि होली के दौरान लखनऊ से 13 शहरों के बीच सबसे ज्यादा सवारियों के आवागमन की संभावना है। इस संबंध में लखनऊ परिक्षेत्र के सभी सातों डिपो को आरएम की ओर से दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं। इस लिहाज से होली स्पेशल बसों का आवंटन हर रूट के लिए है। 11 दिनों तक संचालित होने वाली होली स्पेशल बसें आलमबाग, कैसरबाग, अवध, चारबाग, रायबरेली, बाराबंकी, हैदरगढ़, उपनगरीय डिपो शामिल हैं।
होली स्पेशल बसें लखनऊ से इन शहरों के बीच
दिल्ली मार्ग पर 43, बहराइच मार्ग पर 26, गोंडा-बलरामपुर 24, कानपुर मार्ग पर 17, गोरखपुर मार्ग पर 46, आजमगढ़ मार्ग पर 37, देहरादून मार्ग पर 09,आगरा-मथुरा 20, रायबरेली 20 हरिद्वार 10, बनारस 10, प्रयागराज 33 बसें संचालित की जाएगी। एसी बसें भी संचालित की जाएंगी। यात्रियों के लिए एसी बसों में तत्काल या एडवांस बुकिंग खोल दी गई है।
50 साधारण बसें दिल्ली से सवारी लाने लखनऊ से जाएंगी
दिल्ली के कौशांबी, आनन्द विहार, सरायं काले खां और कश्मीरी गेट बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ देखते हुए लखनऊ से बसें रवाना की जाएंगी। इसके लिए लखनऊ से कर्मियों की ड्यूटी दिल्ली के चार बस अड्डों पर लगाई गई है। जहां दिल्ली से पूर्वांचल के क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों की भीड़ देखते हुए दिल्ली से सवारी लाने के लिए लखनऊ से 50 साधारण बसें भेजी जाएंगी।