img

    Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव के लिए बीते कई दिनों से उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी में मंथन चल रहा था। इस चुनाव में बीजेपी  को तरफ से कुछ नामों पर विचार किया जा रहा था। लेकिन मंगलवार देर शाम बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इन दोनों ही सीटों पर 18 मई यानी गुरुवार को विधानमंडल में नामांकन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य के साथ बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि पार्टी ने पद्ममसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह को इस चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है।


    सपा ने अभी नहीं किया प्रत्याशियों का ऐलान

    वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है। लेकिन आज सपा कार्यालय में इसको लेकर 11 बजे बड़ी बैठक बुलाई गई है। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ- साथ सपा विधायक मौजूद रहेंगे। हालांकि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आज आखिरी दिन है ऐसे में उन्हें दोनों सीटों के लिए ऐलान करना होगा। बता दें कि 29 मई को इस चुनाव के लिए वोटिंग होगी और उसी दिन वोटिंग की गिनती की जाएगी. अब अगर सपा इस चुनाव में अपना उम्मीदवार देती है तो चुनाव के रोचक होने की संभावना है।


    यूपी में शुरू हुआ बैठकों का दौर

    इसके साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की संगठनात्मक तैयारियां तेज हो गई है। बीते बुधवार को नोएडा में बीजेपी की बड़ी बैठक है। जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बैठक में शामिल हुए। वही प्रदेश भर में क्षेत्र से लेकर मंडल और जिला स्तरीय बैठकें होंगी। बैठक का समापन यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह करेंगे। साथ ही काशी क्षेत्र की बैठक वाराणसी में होगी। प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह बैठक में शामिल होंगे, ब्रज क्षेत्र की बैठक गोरखपुर में 18 मई को होगी। कानपुर और अवध क्षेत्र की बैठकें 19 मई को होंगी।


    खबरें और भी हैं...