Lucknow News: मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के मेंबर प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का निधन हो गया। लखनऊ के निशातगंज अस्पताल के आईसीयू वार्ड में वो र्ती थे जहां पर यूरिन का इलाज चल रहा था। इस दौरान उन्हें बीपी लेफ्ट हो गया। जिसकी वजह से बुधवार क़रीब 11.30 बजे जफरयाब जिलानी मौत हो गई। बता दें कि वो बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष व यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआइएमपीएलबी) के सचिव जफरयाब जिलानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पहले भी एक दो बार उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। वहीं इससे पहले उन्हें ब्रेन हेमरेज भी हुआ था। जिसके बाद स्वजनों ने इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
देश के जाने माने अधिवक्ता होने के अलावा जफरयाब जिलानी आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव थे और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी थे।जिलानी लखनऊ के कई एजुकेशनल इन्सीट्यूट से भी जुड़े रहे हैं। मुमताज डिग्री कॉलेज के ट्रस्ट में उनका योगदान है। अमीनाबाद की गलियों में उनका नाम मशहूर था। इतना ही नहीं वे यूपी के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके हैं। उनके निधन के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने दुख जताया है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved