Uttar Pradesh News: यूपी में खुर्जा के युवक ने एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया ऐसा आरोप लगाते हुए युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि पहले प्यार के जाल में फंसा कर यौन शोषण किया और अब शादी से इंकार कर दिया। युवती का कहना है कि युवक से नजदीकियां बढ़ने के दौरान वह गर्भवती भी हो गई थी। अब शादी का दबाव बनाने पर युवक लड़की को धमकी दे रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध किया गर्भवती
खुर्जा के चोला क्षेत्र के गांव बड़ौदा के एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पीएसी के जवान शैलेंद्र ने उस महिला से पहले नज़दीकियां बढ़ाई। आपस में नजदीकियां बढ़ने के बाद दोनों में संबंध बन गए। युवक ने युवती से कहा था कि वह अविवाहित है। युवती को अपने जाल में फंसा कर कई बार पीएसी के जवान ने उसके साथ यौन शोषण किया। युवती से शारीरिक संबंध बनाने के कारण वह गर्भवती भी हो गई। बाद में युवक ने युवती का गर्भपात भी करा दिया ।जब गर्भवती होने के बाद युवती ने युवक से शादी का दबाव डाला तो युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया। युवती जब शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो लड़का उसे धमकी देने लगा। शादी का दबाव बनाने पर युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल
पीड़ित युवती ने पीएसी के जवान के खिलाफ नामजद तहरीर देकर यौन शोषण और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है आगे की कार्रवाई की जा रही है।