Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में प्रचार के दौरान जाति आधारित राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि हम बंटे तो देश का भविष्य असुरक्षित होगा, और एकता से ही सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल जातियों के नाम पर समाज को बांट रहे हैं और इसी कारण से पाकिस्तान व बांग्लादेश बने। योगी ने अपने भाषण में दोहराया, हम छेड़ेंगे नहीं, लेकिन छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी दल बेटी की इज्जत और रोजगार के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा में सपा प्रत्याशी सुम्बूल राणा और पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें प्रचार से रोका जा सके। सपा ने प्रशासन पर सत्तारूढ़ दल के पक्ष में काम करने और अपने समर्थकों को दबाव में लेने का भी आरोप लगाया है।
उधर, सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि वे सनातन धर्म की रक्षा कर रहे हैं और वे राम भक्त के रूप में उनके साथ हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गाजियाबाद उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण की योजनाओं ने जनता का विश्वास जीता है और भाजपा प्रदेश को एक अच्छा शासन दे सकती है।