img

    Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन गुरुवार को खत्म हो गया है। कांग्रेस और बसपा ने उम्मीदवार न उतारकर लड़ाई से बाहर रहने का फैसला किया है। आखिरी दिन सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह समेत 13 लोगों ने नामांकन किया है। इससे साफ हो गया है कि इस सीट पर मुख्य लड़ाई भाजपा और सपा के बीच ही होगी। बता दें कि इससे पहले 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर दारा सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी विजय राजभर को 22,216 वोटों के मार्जिन से हराया था। 


    सपा के लिए है अग्निपरीक्षा

    सपा के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले घोसी उपचुनाव बड़ी परीक्षा होगी। क्योंकि INDIA गठबंधन के बाद यह पहला चुनाव है यही वजह भी है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि सपा के उम्मीदवार सुधाकर करेंगे सुधार, घोसी फिर एक बार साइकिल के साथ। वहीं सपा छोड़ बीजेपी में फिर से शामिल हुए दारा सिंह चौहान की भी अग्निपरीक्षा है 2012 के विधानसभा चुनाव में सुधाकर सिंह ने इसी सीट से जीत दर्ज की थी। हालांकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का एनडीए से गठबंधन हो चुका है इसलिए सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी अब खुलकर उनके पक्ष में जनता से मतदान की अपील कर रहे हैं।


    इतनी है घोसी सीट पर मतदाताओं की संख्या

    राजनीतिक दलों के आंकड़ों के मुताबिक़, घोसी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 4,30,452 हैं इनमें लगभग 65 हज़ार दलित और 60 हज़ार मुसलमान, 40 हज़ार यादव, 40 हज़ार राजभर, 36 हज़ार लोनिया चौहान, 16 हज़ार निषाद और बाक़ी पिछड़ी जातियों के मतदाता हैं। सपा ने घोसी उपचुनाव में पार्टी के पुराने नेता और क्षत्रिय समाज से आने वाले सुधाकर सिंह पर दांव लगाया है सुधाकर सिंह 1996 में नत्थूपुर और इसके बाद घोसी विधानसभा क्षेत्र से 2012 में विधायक निर्वाचित हो चुके हैं। 


    17 प्रत्याशियों ने किया है नामांकन

    भारतीय जनता पार्टी से दारा सिंह चौहान, सपा के सुधाकर सिंह के अलावा जन अधिकार पार्टी के अफरोज आलम, पीस पार्टी से सनाउल्‍लाह आजमी और सलाउद्दीन अंसारी, राष्‍ट्रीय जनवादी पार्टी से ओम प्रकाश चौहान, आवामी पिछड़ा पार्टी से इस्‍माइल अंसारी व सुहेलदेव स्‍वाभिमान पार्टी से अरविंद कुमार राजभर ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं डॉ. चंद्रजीत, अरविंद कुमार चौहान, रमेश पांडेय, विनय कुमार और राम अवतार गुप्‍ता ने निर्दल उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है। इससे पहले चार उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। इसलिए कुल उम्मीदवारों की संख्या 17 हो गई है। पर्चों की जांच शुक्रवार यानी आज होगी। वहीं 21 अगस्त तक नाम वापस लिया जा सकेगा। वहीं पाँच सितम्बर को मतदान होगा और आठ सितम्बर को मतगणना होगी।


    खबरें और भी हैं...