img

    Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश आतंक निरोधक दस्ता (UP एटीएस) ने गुरुवार रात ISI के संदिग्ध एजेंट मुकीम लखनऊ एयरपोर्ट से पकड़ा है। गोड़ा का रहने वाला है मुकीम, एटीएस ने की पूछताछ सूत्रों के मुताबिक गोंडा के तरबगंज बीनपुरवा रामापुर गांव निवासी मुकीम रईस के संपर्क में था। रईस की गिरफ्तारी के बाद एटीएस उसकी तलाश कर रही थी।उसको एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा है। साथ ही उसके पिछले दिनों पकड़े गए पाकिस्तानी एजेंट से संबंधों के विषय में जानकारी जुटा रही है।


    गांव जाकर ATS ने की पूछताछ

    दीनपुरवा स्थित रामापुर गांव ATS उसके घर पहुंची। यहां अफसरों ने रईस का उसके माता-पिता समेत अन्य परिजनों से आमना-सामना कराया। एटीएस के अफसरों ने रईस के घर में तकरीबन सवा घंटे तक जांच-पड़ताल की। माना जा रहा है कि इस दौरान एटीएस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं। परिवार के सदस्यों से पूछताछ के बाद रईस के कपड़े व कागजात लेकर एटीएस लखनऊ रवाना हो गई। मुकीम महाराष्ट्र के पुणे में नौकरी करता है। अरशद भी मोहम्मद रईस के संपर्क में था और जासूसी के लिए वांछित सूचनाएं जुटाकर उसके साथ साझा करता था।


    बड़ी घटना को अंजाम देने की बनाई थी योजना

    बता दें कि इससे पहले एटीएस ने देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक संदिग्ध आतंकी युवक रिजवान खान जम्मू-कश्मीर और दूसरा सद्दाम शेख यूपी के गोंडा जिले का रहने वाला है। उनकी निशानदेही पर गोंडा के सलमान और मुंबई के अरमान को भी गिरफ्तार किया था। यूपी एटीएस मोहम्मद रईस को कस्टडी रिमांड पर लेकर बृहस्पतिवार को उसके सद्दाम शेख के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी कि वह आतंकी संगठनों से जुड़ा है और देश विरोधी मंसूबा बनाकर कोई बड़ी आतंकी घटना करने वाला है।



    खबरें और भी हैं...