Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सभी 80 सीटें जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाजपा युवा मोर्चा की बैठक बुलाई गई है। प्रदेश कार्यसमिति की शुरू होने वाली इस बैठक में 5 सत्र होंगे। इसका उद्घाटन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने संबोधन से इसका समापन करेंगे।
युवा कार्यकर्ताओं के जिम्मे बड़ी जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक, कार्यसमिति में भजययुमों के तमाम पदाधिकारी और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, तेजस्वी सूर्या समेत दोनों डिप्टी सीएम शामिल होंगे। इस कार्यसमिति में प्रदेश के सभी भाजयुमो जिला अध्यक्ष, महामंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित होंगे। इस दौरान सभी पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली जाएगी। वहीं युवा कार्यकर्ता जनता के पास किन मुद्दों के साथ जाएंगे इसपर भी मंथन होगा। जिससे कि यूपी सभी 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी अपना कब्जा जमा सके।
10 से 20 जून तक निकाली जाएगी बाइक रैली
बता दें कि आज से बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत भी हो रही है। इसके साथ ही युवा मोर्चा की एक बैठक काफी अहम मानी जा रही है इस बैठक में लोकसभा चुनाव में मोर्चे की भूमिका को लेकर चर्चा की जाएगी। 2 और 3 जून को जिला कार्यसमिति की बैठक और उसके बाद 4 और 5 जून को मंडल कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाएगी। इसके अलावा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता निकालेंगे। यानी बाइक रैली बाइक रैली के जरिए बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए युवाओं को जुटाने में लगी हुई है। यूपी के सभी जिलों में 10 से 20 जून तक लगातार बाइक रैली निकाली जाएगी।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved