Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। मठाधीश और माफिया पर अपने बयान को स्पष्ट करते हुए अखिलेश ने कहा कि उनका बयान किसी धर्माचार्य या महंत के खिलाफ नहीं था, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'मठाधीश मुख्यमंत्री' कहने के संदर्भ में था। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का क्रोध योगी होने के विपरीत है और उनकी भाषा भाजपा की हार के बाद से बदल गई है।
अखिलेश ने STF को 'सरेआम ठोको फोर्स' कहते हुए तंज कसा कि आदमखोर भेड़ियों को मारने के लिए एसटीएफ को बहराइच भेजा जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि एसटीएफ में एक विशेष क्षेत्र के लोगों की तैनाती हो रही है, विशेषकर जौनपुर के कर्मियों को। इसके साथ ही अखिलेश ने भाजपा सरकार को माफियाओं पर स्पष्टता दिखाने के लिए टॉप 10 माफियाओं की सूची जारी करने की चुनौती दी और कहा कि मुख्यमंत्री खुद अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस ले चुके हैं।
अखिलेश ने वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे को भाजपा की एक बड़ी साजिश करार दिया और कहा कि यह देश को उलझाने का प्रयास है। उन्होंने महिला आरक्षण और वक्फ जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी सरकार की आलोचना की, यह कहते हुए कि भाजपा केवल दिखावे के लिए काम कर रही है। अखिलेश का यह बयान उनके 'मठाधीश और माफिया' वाले विवादित बयान के बाद आया, जिससे साधु-संतों और भाजपा के बीच नाराजगी पैदा हुई थी।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved