लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में 23 साल पहले हुए प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में शुक्रवार को फैसला सुनाया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के जस्टिस एआर मसूदी और ओपी शुक्ला की बेंच अपना फैसला सुनाते हुए स्टेट गवर्नमेंट की अपील को खारिज करते हुए अजय मिश्रा को बरी कर दिया है। इसके साथ ही सभी यानी चारो आरोपियों को बरी किया गया है। इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, सुभाष मामा, शशि भूषण पिंकी, राकेश डालू पर हत्या का आरोप लगा था। वहीं मुख्य आरोपी अजय मिश्रा को बनाया गया था। बता दें कि इससे पहले लखनऊ बेंच ने हत्याकांड में 3 बार फैसला सुरक्षित रखा, लेकिन फैसला नहीं सुनाया था। हालांकि इस फैसले पर पीड़ित परिवार ने नाराजगी जाहिर की है। मृतक के भाई राजीव गुप्ता ने कहा कि हमें न्याय नहीं मिला है। इसीलिए अब हम सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
लखनऊ हाईकोर्ट ने 3 बार फैसला किया था रिजर्व
लखनऊ हाईकोर्ट में तीन बार फ़ैसला रिज़र्व किया गया था। पहली बार 12 मार्च 2018 को जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और दिनेश कुमार सिंह ने फ़ैसला रिज़र्व किया। वहीं दूसरी बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 10 नवम्बर 2022 को जस्टिस रमेश सिन्हा और रेनु अग्रवाल ने फ़ैसला रिज़र्व किया। इसके बाद 21 फ़रवरी 2023 को फ़ैसला जस्टिस अताउर रहमान मसूदी और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की बेंच ने फ़ैसला रिज़र्व किया था।
तिकुनिया थाने में दर्ज हुआ था केस
लखीमपुर के तिकुनिया थाने में 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। इसके कुछ ही दिन बाद केस बिना वादी की जानकारी के CBCID को ट्रांसफर कर दिया गया। प्रभात गुप्ता के परिवार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रामप्रकाश गुप्ता के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। 24 अक्टूबर, 2000 को तत्कालीन सचिव मुख्यमंत्री आलोक रंजन ने केस की जांच CBCID से लेकर फिर लखीमपुर पुलिस को दे दी थी। इसके बाद 13 दिसंबर 2000 को केस में चार्जशीट लगा दी गई। इसी बीच अजय मिश्रा समेत सभी आरोपियों ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से अरेस्ट स्टे ले लिया था।
23 साल पहले हुई थी हत्या
बता दें कि 8 जुलाई, 2000 को लखीमपुर के तिकुनिया में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता प्रभात गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में जिन 4 लोगों को नामजद किया गया, उसमें सुभाष मामा, शशि भूषण उर्फ पिंकी, राकेश उर्फ डालू के साथ-साथ मौजूदा समय के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी शामिल हैं। प्रभात गुप्ता के दिवंगत पिता संतोष गुप्ता की तरफ से दर्ज कराई गई FIR में आरोप लगाया गया कि उनके बेटे प्रभात गुप्ता को दिनदहाड़े अजय मिश्र टेनी ने गोली मारी थी।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved