गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पुलिस ने एनकाउंटर में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस एनकाउंटर में अंतरराज्यीय बदमाश को गोली लगी है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि ये बदमाश आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या में फरार था। यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।
दिलदारनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और जिला पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें एक लाख का इनामी अंतरराज्यीय बदमाश घायल हो गया। घायल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बदमाश की पहचान बिहार के पटना निवासी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू के रूप में हुई है। 19 अगस्त को अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के बदमाशों ने आरपीएफ के 2 सिपाहियों को मारपीट कर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। इसमें दोनों की मौत हो गई थी।