Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनावी तैयारियों के साथ-साथ नेताओं का भी दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने एनडीए के साथ गठबंधन कर लिया है।गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों यूपी के सियासी गलियारों में ओपी राजभर को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थीं।
अमित शाह ने कही ये बात
गौरतलब है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ थी। इसके बाद उन्हें योगी कैबिनेट में मंत्री पद भी दिया गया। लेकिन उन्होंने गठबंधन तोड़ कर किनारा कर लिया था। वहीं अब गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा- ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं। ओपी राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों और वांछितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा। इस दौरान ओपी राजभर और उनके बड़े बेटे अरविंद राजभर भी मौजूद रहे।
सपा के साथ लड़ा था विधानसभा चुनाव
विधानसभा चुनाव 2022 में सपा के साथ गठबधन कर चुनाव लड़ा। यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही राजभर ने सपा से किनारा कर लिया। इसके बाद से अटकलें थीं कि ओपी राजभर लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के साथ जा सकते हैं। बीते दिनों दिल्ली में राजभर की अमित शाह से मीटिंग हुई थी, जिसमें दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 45 मिनट तक बातचीत चली थी। इसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि राजभर एनडीए का हिस्सा हो सकते हैं। अमित शाह के ट्वीट के बाद अब इस पर मुह भी लग गई है। वहीं रविवार को ओम प्रकाश राजभर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं, जिसमें वह एनडीए से गठबंधन को लेकर अपनी बातें रख सकते हैं।